गाजियाबाद। आई पी ई एम के चेयरमैन अनुपम गोयल का वैश्य सेवा संगठन रजि० के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता और मुख्य संयोजक डी सी बंसल के द्वारा उनके संस्थान पर जाकर सम्मान किया गया , किसी कारणावश वो सम्मेलन में शामिल नही हो पाये , लेकिन आर्शिवाद स्वरूप उनका सहयोग हमारे संगठन को मिला , इस उपलक्ष में उन्हे परिचय पुस्तिका भेंट करके , मोमेन्टों देकर तथा पटका पहनाकर स्वागत किया गया, अभी आगे उन्हे वैश्य सेवा संगठन रजि० में मुख्य पद पर आसीन किया जायेगा, यूँ तो वो अपने आप में एक पद हैं जिनके आने से हमारे संगठन को नया बल प्राप्त होगा, उनके साथ आज और भी कई नई योजनाओं पर बात हुई हैं जिनका रिजल्ट जल्द ही आने वाले समय में आपके सामने आयेगा, और वैश्य सेवा संगठन रजि० के सभी साथी गोरान्वित होंगे, दरसल कई व्यक्तित्व ऐसे होते हैं कि उनके साथ खडे होने से संस्था का मान बढता है, ऐसी प्रतिभा के धनी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें