गाजियाबाद। धर्म प्रिय, सभी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर धर्म यात्रा महासंघ गाजियाबाद के संरक्षक परम श्रद्धेय श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर मठ के महंत श्री नारायण गिरी महाराज की प्रेरणा से तथा बाला सुंदरी देवी मंदिर दिल्ली गेट गाजियाबाद के महंत गिरीश आनंद महाराज के प्रोत्साहन पर देवी नवरात्रि की पूर्णाहुति, रामनवमी के उपलक्ष्य पर देवी मंदिर में राम भक्ति के रूप में हनुमान बाबा की पूजा अर्चना की तथा सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया व भजन का आनंद लेते हुए हनुमान जी की आरती की समाप्ति पर बहुत ही हर्ष के साथ प्रसाद ग्रहण किया। सुंदरकांड का वाचन श्रीमती शैल प्रभा जी द्वारा किया गया।आयोजन को सफल बनाने में आदर्श महिला मंडल प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर वीनम गोयल, अध्यक्ष चंचल जैन, रजनी गुप्ता, बरखा गर्ग, मीना गांधी, माया भारती, शशि नागर, प्रेमलता कोरी,चंदा, रीता के साथ मुख्य भूमिका में महंत विजय गिरी जी, मदन गोपाल शर्मा जी, वाइ के शर्मा जी,अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, डी सी बंसल, विपिन अग्रवाल, राकेश मित्तल, राकेश गुप्ता आदि रहे।ज्ञातव्य हो गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर के साथ-साथ देवी मंदिर का भी पौराणिक महत्व है जहाँ अष्टमी के दिन गाजियाबाद शहर के अंदर होते हुए देवी पंखा की शोभायात्रा निकलती है जिसका वर्णन पुराणों में भी किया हुआ है और यह परंपरा मुगल शासन में भी बिना किसी रोक-टोक के चलती रही इसी सोच को कायम रखते हुए शोभायात्रा के बीच में धर्म यात्रा महासंघ की झांकी भी थी जिसका एकमात्र उद्देश्य एकता, समरसता व भाईचारे का संदेश घर-घर तक पहुंचाना थाl
इस पावन अवसर पर जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी,कर्मठ पुरोद्धा, गाजियाबाद के समर्पित सांसद केंद्रीय मंत्री जनरल डॉक्टर वी के सिंह के साथ हिंदू धार्मिक भावना से जुड़े हुए सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें