गाजियाबाद। 31 मार्च को प्राथमिक विद्यालय नासिर पुर के छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षा परिणाम और पुरस्कार का वितरण किया गया। विभिन्न कक्षाओं के प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे छात्र छात्राओं को वार्षिक परिणाम के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की गई, परीक्षा परिणाम और पुरस्कार वितरण समाजसेवी, शिक्षाविद डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल एवं महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कक्षा एक में प्रथम पुरस्कार अनुरुध,द्वितीय पुरस्कार अनन और तृतीय पुरस्कार खुशी ने प्राप्त किया, कक्षा दो मैं प्रथम पुरस्कार विपिन,द्वितीय पुरस्कार सीता और तृतीय पुरस्कार चांद तारा ने प्राप्त किया,कक्षा 3 में प्रथम पुरस्कार नंदिनी,द्वितीय पुरस्कार निखिल एवं तृतीय पुरस्कार प्रेमलता ने प्राप्त किया। कक्षा 4 में प्रथम पुरस्कार राधा, द्वितीय पुरस्कार सचिन और तृतीय गौरव को प्रदान किया गया । कक्षा 5 में प्रथम पुरस्कार प्रेमवती, द्वितीय पुरस्कार साहिल और तृतीय पुरस्कार रूबी को प्रदान किया गया । इस अवसर पर डॉ. अतुल जैन ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके और अन्य सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और देशभक्ति,धर्म, संस्कार और पढ़ाई में पूरा मन लगाने के लिए प्रेरित किया । इस परीक्षा परिणाम वितरण और पुरस्कार वितरण समारोह में
परीक्षा परिणाम और पुरस्कार की ट्रॉफी प्राप्त करने पर सभी छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले हुए थे और तालियों द्वारा सभी उपस्थित छात्र छात्राओं ने सभी का उत्साह वर्धन किया अतिथियों ने सभी को शुभ आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय नासिर पुर के प्रधानाचार्य हामिद सैफी और अरविंद सिंह के साथ साथ छात्र-छात्राएं और स्कूल के अध्यापक गण उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें