गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद् डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल एवं महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने आर आर आर फिल्म के गीत को ऑस्कर अवार्ड प्राप्त होने पर निर्माता,निर्देशक और समस्त कलाकारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह संपूर्ण भारत वर्ष के लिए और सभी देशवासियों के लिए बड़े ही गौरव की बात है। ऑस्कर अवार्ड विजेता आर आर आर फिल्म ने वास्तव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का नाम रोशन किया है यह वास्तव में निर्माता और निर्देशक के साथ-साथ समस्त कलाकारों की मेहनत और दूरदर्शिता से किये हुए प्रयासों का ही फल स्वरुप है ।
ऑस्कर अवार्ड विजेताओं में इस ओरिजिनल गीत को शामिल किया गया है यह वास्तव में देश और देशवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है।
डॉ.अतुल कुमार जैन ने सभी संबंधित को पुनः बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें