गाजियाबाद। शनिवार को मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कार्यवाहक पार्षद मनोज गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि होली भारत का दूसरा बड़ा त्यौहार है। इसलिए सभी लोग मिलकर इस त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। इस मौके पर नशे के सेवन से बचें और दूसरों को भी इससे बचाएं।इस अवसर पर हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा नाच गाकर एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर इस त्यौहार को मनाया गया। इस अवसर पर हिमांशु, नीति त्यागी, प्रितपाल, अशोक वर्मा, शिव शंकर उपाध्याय, मंजू, बरौनी राज लानी सहित क्षेत्र के अन्य निवासी बड़ी संख्या में रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें