गुरुवार, 30 मार्च 2023

जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े चार गांजा तस्कर लाखों का गांजा बरामद

 

गाजियाबाद: जीआरपी पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेता आशुतोष ओझा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी अनुज मलिक नेतृत्व में जीआरपी पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवकों दो महिलाओं सहित चार लोगों को लाखों रूपयों की कीमत के गांजा सहित को गिरफ्तार  किया है।

जीआरपी थाना प्रभारी अनुज मलिक ने बतायि कि   सुबह 5\6,प्लेट फोर्म पर चैकिंग के दौरान दो महिला व दो पुरुषों पर शक के आधार पर चार लोग के बैग चैक करने पर लगभग पचास  किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग सात लाख पचास हजार आंकी गयी है पकड़े जाने पर उन्होंने अपने नाम  सोधन राय,जय दूलहक,राहिमा बीवी,एवं मरजीना खातून  पश्चिमी बंगाल न्यू जलपाईगुड़ी निवासी होना बताया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनों महिलाएं नोएडा में मजदूरी करते थे जबकि दोनों गुरुग्राम में नौकरी करते थे। इन चारों को  पश्चिम बंगाल से गाजियाबाद तक  गांजा पहुंचाने के लिए 10 से15 हजार रुपए मिलता था। यह पश्चिम बंगाल  से लाकर एनसीआर में सप्लाई   होता था। उन्होंने बताया चारों लोग एक 1 साल समे तीन से चार बार अपने अपने घर पश्चिम बंगाल जाते थे वहां से वापस आते वक्त गांजा लेकर आते थे। पुलिस के बताए अनुसार इन सभी के पकड़े जाने से नशे के कारोबार में कमी आने की उम्मीद है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें