गाजियाबाद। निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट की एक बैठक राजनगर सेक्टर एक में संपन्न हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट की ओर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समाजिक कार्य किए जाएंगे ताकि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर, लेकिन योग्य और जरूरतमंद लोगों को सहयोग किया जा सके। संस्था के चेयरमैन नीरज भटनागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सामूहिक रूप से इस बात पर सहमति बनी कि आगामी 2 अप्रैल को नंदग्राम में एक आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में जिन लोगों के अभी तक आधार कार्ड नहीं बन सके हैं उनके कार्ड पुष्पेन्द्र आर्य एवं जमुना प्रसाद की देखरेख में बनवाए जाएंगे। शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए 10 अति उत्तम एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संस्था के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल की होगी। संस्था की ओर से निर्णय लिया गया है कि संस्था की ट्रस्टी मधु भटनागर की देखरेख में डाक्टर्स के सहयोग से स्कूली छात्राओं के लिए शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त आगामी मई माह में अमित श्रीवास्तव, संजय खन्ना तथा लवलेश गर्ग के निर्देशन में कम्प्यूटर प्रशिक्षण अभियान भी शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर श्री भटनागर ने बताया कि आगामी 10 अप्रैल को संस्था का स्थापना दिवस हरिद्वार में मनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें