गाजियाबाद। शनिवार को इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज साहिबाबाद में भारत विकास परिषद वसुंधरा वैशाली की शाखा द्वारा 5 गरीब कन्याओं का विवाह हिंदू रीति रिवाज से करवाया गया। इस बात की जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेता व वार्ड नम्बर 72 के निगम पार्षद मनोज गोयल ने दी। उन्होंने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सुषमा सिंह उपाध्यक्ष महिला आयोग उत्तर प्रदेश, महेश बाबू राष्ट्रीय वित्त सचिव, श्रीमती शारदा जैन चेयरमैन आईपी कॉलेज उपस्थित रहे। उनके अलावा, भारत विकास परिषद के प्रांतीय चेयरमैन राकेश अग्रवाल, जिला संयोजक लोकेश शर्मा, शाखा अध्यक्ष लोकेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शाखा सचिव विशाल बंसल, कोषाध्यक्ष हरीश मिश्रा, शाखा महिला संयोजक श्रीमती रितु शर्मा, पार्षद मनोज गोयल, समाजसेवी गौरव गर्ग आदि उपस्थित रहे। इनके अलावा, बड़ी संख्या में लोगों ने इस पुण्य कार्य में भाग लिया और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें