शुक्रवार, 3 मार्च 2023

गाजियाबाद विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला आयोजित

 

गाजियाबाद। उत्सव भवन विजय नगर में गाजियाबाद विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिस में महानगर अध्यक्ष ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला को प्रारम्भ किया। कार्यशाला में गाजियाबाद विधानसभा के महानगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल  के प्रभारी, मोर्चो के अध्यक्ष, शक्ति केंद्र सयोजक, IT व सोशल मीडिया सयोजको व नवनियुक्त अल्पकालीन विस्तारक अपेक्षित थे।कार्यशाला में संजीव शर्मा ने बताया कि सभी शक्ति केंद्रों पर वरिष्ठ कार्यकर्ता को अल्पकालीन विस्तारक बनाया जाये तथा प्रत्येक बूथ पर ग्यारह जनों की कमेटी बनायी जानी है जिस में एक बूथ अध्यक्ष व सचिव तथा 9 लोगो को सदस्य बनाते हुए बीएलए 2, मन की बात, वाट्सएप ग्रुप, महिला प्रमुख, लाभार्थी, की वोटर, युवा प्रमुख, समाजिक श्रेणी व भाजपा के वार्षिक 6 कार्यक्रमो का प्रमुख जैसे जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। संजीव शर्मा ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि जल्दी ही सभी को पन्ना प्रमुख व पन्ना समिति बनाकर निर्धारित स्थान पर जमा करवाना है। 

  कार्यशाला में पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, गोपाल अग्रवाल, रनिता सिंह, सुनील यादव, नवनीत गुप्ता, दयानन्द बंसल, देवेंद्र त्रिपाठी, विनोद त्यागी, सुधीर शर्मा, प्रदीप चौहान, चंपा माहौर, संतराम यादव, सुरेंद्र सेन, सुरेंद्र नागर, राजेश शर्मा, राकेश त्यागी, कलुआ कश्यप, गौरव भारद्वाज, लवली कौर, प्रीति चंद्रा, सोनिका नेगी, दीप्ति अरोड़ा, नीरज गोयल, तेन सिंह कसाना, संजीव गुप्ता संटू, सौरभ चतुर्वेदी, पायल खत्री आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें