गुरुवार, 2 मार्च 2023

पी एम मोदी का सपना, हर शहर हो डिजिटल - राजीव चंद्रशेखर

 

गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एच.आर.आई.टी कॉलेज में ‘वन डे वन यूनिवर्सटी’ कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर प्रेस वार्ता को संबोधित किया।केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि आज न्यू इंडिया यंग इंडिया का दौर शुरू हो चुका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाला दशक यूथ का होगा। 
जिसकों लेकर हम ‘वन डे वन यूनिवर्सटी’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। उन्होंने बताया कि सांसद व मंत्री एक दिन यूनिवर्सटी या कॉलेज में जाकर छात्रों को स्कील डवलपमेंट को लेकर जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरू बनने की तरफ बढ़ रहा है। 
कोरोना काल के दौरान भी  दूसरे देशों की मदद की यह अपने आप में एक बड़ी बात है। कभी-कभी कुछ नामचीन शहरों में इंड्रीस्टीज लगती थी लेकिन आज नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ वलखनऊ जैसे शहरों में भी उद्योग लग रहे है जिससे अपने आप में रोजगार के अवसर युवाओं को प्राप्त होंगे।
 सरकार का पूरा ध्येय युवाओं में स्कील डवलेपमेंट करना रहेगा। उन्होंने कहा इंडिया युवा देश के रूप में उभर रहा है। युवा शक्ति ही हमारे देश की ताकत है। इसलिए देश में युवाओं को प्रोत्सहान देना सरकार का ध्येय है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, महापौर आशा शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, एच आर आईटी वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, प्रतिनिधि गुलशन भांबरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण एवम सांसद मीडिया एवं सूचना सलाहकार राहुल गोयल मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें