गाजियाबादः गुरुकुल द स्कूल में प्री-प्राइमरी के नौनिहालों ने सांस्कृतिक समारोह ष्कृष्णष् धूमधाम से मनाया। ष्ष्कृष्णष्ष् थीम पर समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान कृष्ण की जीवन लीलाओं पर आधारित अविस्मरणीय प्रस्तुतियाँ दी। मुख्य अतिथि डायरेक्टर इस्कॉन नेशनल कम्युनिकेशन एवं वाइस प्रेसिडेंट दिल्ली इस्कॉन वृजेन्द्र नंदन प्रभु व विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने समारोह का शुभारम्भ किया। नन्हें शिक्षार्थियों ने भगवान कृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं को प्रदर्शित करने वाले नाटकों सहित मनमोहक झाँकियाँ प्रस्तुत की।
साथ ही भगवान कृष्ण के जीवन की अनेक घटनाओं को दर्शाकर दृढ़ संकल्पित होकर चुनौतियों का सामना करने का संदेश दिया। दोनों अतिथियों ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की। विद्यालय के निदेशक सचिन वत्स ने बच्चों की कलात्मक अभिव्यक्ति की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने कहा कि इस प्रस्तुति का उद्देश्य बच्चों में जीवन कौशल और मूल्यों का समावेश करना व भारतीय समृद्ध गौरवशाली संस्कृति को संजोए रखना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें