गाजियाबाद। धर्मयात्रा महासंघ के अध्यक्ष एवं सेवा संगठन अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया की इस समय नवरात्र चल रहे है और इन नवरात्रों में नौ के नौ दिन माता के अलग अलग स्वरूप की पूजा अर्जना होती है मन्दिर में आम दिनों से ज्यादा भक्त गण आते हैं और उनका भक्ति भाव देखते ही बनता हैं, जो कि होना भी चाहिए ताकि सनातन धर्म के प्रति हमारे बच्चों को भी ज्ञान प्राप्त हो।इसी कडी में आज उन्होंने दुहाई स्थित बृद्धाआश्रम जाकर वहां साक्षात रूप से रह रही माताओं के के दर्शन करके उनका आर्शिवाद प्राप्त किया। साथ मे डी सी बंसल ने भी वहां रह रही माताओं का सम्मान किया , उनके साथ समय बिताया , उनका आर्शिवाद पाकर मन को अत्यन्त शान्ती मिली , यूँ तो पहले भी मैं इस आश्रम में आया हूँ, प्रत्येक बार मुझे नई कुछ ना कुछ प्रेरणा मिलती है , परमात्मा मुझे शक्ति दें कि मैं इसी तरह सेवा करता रहूँ, वहां की सेवाभावी संचालिका श्रीमती इंद्रेश कुलश्रेष्ठ से काफी देर तक बात चीत हुई मैंने उनसे भी कहा कि आगे भी मेरे लायक कोई सेवा हो तो जरूर बताना, जय माता की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें