गाजियाबाद। 13 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कुमार कश्यप के कर कमलों के द्वारा यात्री शेड बस स्टॉप का उद्घाटन किया गया यह बस स्टॉप नरेंद्र कुमार कश्यप की विधायक निधि से तैयार किए गए हैं जोकि पूरे गाजियाबाद में विभिन्न जगह पर तैयार किए गए हैं यात्री की सुविधाओं के लिए इन बस स्टॉप के माध्यम से यात्रियों को बहुत सुविधाएं प्राप्त होती हैं जैसे कि गर्मी बारिश में भी अगर किसी को प्रतीक्षा करनी पड़े तो वह इस शेड के नीचे प्रतीक्षा कर सकता है।पूरे शहर में लगभग 10 बस स्टॉप बनाए गए हैं जिसमें से आज राजनगर एक्सटेंशन चौराहा हापुड़ चुंगी एवं गोविंदपुरम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि इस तरह के बस स्टॉप बनाने का केवल यह उद्देश्य है कि आम जनता जो धूप एवं गर्मी बारिश में बसों की प्रतीक्षा में खड़ी रहती है उनके लिए यह बस स्टॉप लाभदायक रहेंगे इसके अंदर बैठ कर वह अपनी बस की प्रतीक्षा कर सकते हैं आगे उन्होंने यह भी कहा कि वह गाजियाबाद के ही निवासी हैं और हमेशा उनकी निधि जनता के लिए समर्पित है कार्यक्रम में सौरव जायसवाल मंत्री प्रतिनिधि सीडीओ मोहित विक्रमादित्य विनीत शर्मा नीरज त्यागी मोनू त्यागी सुनीत कश्यप हर्ष त्यागी नमन तनेजा मनीष मित्तल आशुतोष कश्यप ओम दत्त कौशिक तनुज खन्ना अनिल अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रोलबाल स्केटिग एसोसिएशन गजियाबाद के अन्तर्गत दो दिवसीय अण्डर 17 बालक एव बलिका वर्ग के कैंप का समापन आज 6 जनवरी सो...
-
मुकेश गुप्ता ग़ाज़ियाबाद । राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक निवर्तमान राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पं० सुनील भराला द्वारा आज समाज से...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । गाजियाबाद में विजय कौशिक के कार्यालय पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्...
-
विलक्षण प्रतिभावान, सावित्री बाई फूले अपनी लगन, कठिन परिश्रम, व्यवहार कुशलता से मराठी कवियित्री, पहली नेत्री, समाज सुधारक, रुढ़िवाद और क...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । विधायक एवं महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का भाजपा के वरिष्ठ नेता लेखराज माहौर के घर पर आगमन हुआ। लेखराज माहौर ने बत...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें