*व्यापारियों के स्वयं गड्ढा मरने के अभियान के बाद भी नई बनी सड़कें*
*सड़कों पर डली रोड़ी पत्थर से व्यापारियों की गाड़ियां हुई खराब, धूल मिट्टी से लोग परेशान*
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद बुलंदशहर रोड स्थित लोहा मंडी में व्यापारियों एवं लोगों का आना जाना बड़ा मुश्किल हो गया है लोहा मंडीहर हर वक्त जाम की स्थिति रहती है साथ ही हर सड़कों पर गड्ढे हुए बने और मोटे मोटे रोड़े पत्थर डाले जाने के कारण व्यापारियों ही नहीं ट्रकों, कारों तक खराब हो चुकी है और 4 माह पूर्व लोहा मंडी के पदाधिकारियों ने सड़कों को बनाने का बीड़ा उठाया था लेकिन आज तक सड़कें नहीं बनी सड़कें नहीं बनने से धूल मिट्टी से लोग परेशान हो गए और बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं आज कुछ व्यापारियों ने बताया की सड़कें बनी नहीं और सड़कों पर मोटे-मोटे रोडे डाल दिए गए जिससे बड़े वाहनों है एवं छोटे वाहनों का निकलना दूभर हो गया है पुलिस चौकी लोहा मंडी की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है और गड्ढों में तब्दील है वहां लोग निकलने से परेशान हो रहे हैं।लोहा मंडी के पदाधिकारियों ने 18 नवंबर को स्वयं सड़क बनाने का बीड़ा उठाया था लेकिन आज तक सड़कें बनी नहीं इस बीच यूपीएसआईडीसी, नगर निगम तथा प्रशासन के अधिकारियों ने भी दौरा किया लेकिन पदाधिकारी सड़क बनवाने में कामयाब नहीं हो सके।कुछ व्यापारियों ने बताया हैं कि पदाधिकारी अधिकारियों, सासंद, विधायक, मंत्रीयो के साथ फोटोज खिचवाते हैं और मीडिया में छपवाते यह काम हैं बस लम्बे चौड़े दावे करते हैं लोहा मंडी की तरफ ध्यान नहीं है। इस संबंध में जब लोहा मंडी के अध्यक्ष अतुल जैन से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें