बुधवार, 1 मार्च 2023

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत वितरित ऋणों की प्रगति की नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने की समीक्षा

 

गाजियाबाद।  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत वितरित ऋणों की प्रगति की नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने की समीक्षा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में नगर आयुक्त नितिन गौड़ की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में लीड बैंक मैनेजर, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित बैंकों के मैनेजरों के साथ नगर आयुक्त ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत वितरित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। 

इस अवसर पर नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने लीड बैंक मैनेजर एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों से अब तक लंबित मामलों की बैंक वार जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत क्षेत्र के लंबित मामलों का संबंधित बैकों से संपर्क बनाकर अगले दो से तीन-दिन के अंदर प्राथमिकता पर निस्तारण करा ले। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जारी होने वाली प्रथम एवं द्वितीय ऋण को लेकर उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जितने लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय ऋण दिलवाने है उनसे यथाशीघ्र संपर्क स्थापित कर सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी कर लें। उन्हें संबंधित बैंकों को उपलब्ध करा दें, जिससे लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय ऋण उपलब्ध हो सके। बैठक के दौरान कोटक बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक के जिला समन्वयक के अनुपस्थित रहने पर नगर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई साथ ही कड़ी चेतावनी दी गयी कि अगली बैठक में उपस्थित रहे न कि अपने सहायक को भेजें। नगर आयुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दें कि वह क्यूआर कोड उपलब्ध कराएं जो क्यूआर कोड संचालित नहीं है उन्हें संचालित कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैंक, नगर निकाय तथा डूडा विभाग अपने-अपने कर्मचारियों की ड्यूटी बैंको की प्रत्येक ब्रांच में लगाए जिससे की पथ विक्रेताओं को बैंको के चक्कर न लगाने पड़े और सभी पथ विक्रेता को योजना का लाभ मिल सके। इसमें बैंक भी अपने कर्मचारियों को अवश्य लगाएं किसी भी बैंक से पथ विक्रेता को वापस न किया जाए साथ ही इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराकर लोगों को लाभान्वित कराया जाए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक एच0एस0 तिवारी, पी0ओ0 डूडा संजय कुमार, शहर मिशन प्रबंधक भानु प्रिया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित सभी संबंधित बैंकों के जिला समन्वयक एवं अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें