गाजियाबाद। हिंदुओं का सुप्रसिद्ध पर्व चैत्र नवरात्र (रामनवमी) और मुस्लिमों के प्रमुख त्यौहार रमजान को देखते हुए गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार कौशांबी थाने पर स्थानीय शांति व सामाजिक सद्भाव समिति से जुड़े लोगों और संभ्रांत व्यक्तियों की एक विचार विनिमय बैठक बुलाई गई, जिसका नेतृत्व थाना निरीक्षक प्रभात दीक्षित द्वारा किया गया। इस मौके पर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए उन्होंने आवश्यक हिदायतें दीं और अपेक्षितनसुझाव मांगे। इस पर वरिष्ठ भाजपा नेता व क्षेत्रीय कार्यवाहक पार्षद मनोज गोयल द्वारा कहा गया कि सभी मीट की दुकान नवरात्रों में बंद रखी जाए। इसके अलावा जो शराब के ठेके मंदिरों के पास हैं, उनको भी बंद कराया जाए। इस अवसर पर कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल, जैन मंदिर के अध्यक्ष मिहिम जैन, राम तिवारी, आनंद गौतम, श्याम सुंदर सिंह, दुष्यंत गौतम, हरिओम गुप्ता, भीरघु नाथ सिंह राजलानी सतीश बैसला सहित क्षेत्र के अन्य निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें