शुक्रवार, 24 मार्च 2023

अमेरिका में रहने वाली नव सनातनी सुप्रसिद्ध चिकित्सक ने शिवशक्ति धाम के पारदेश्वर महादेव को शुद्ध सोने का मुकुट और श्रृंगार भेंट किया

 

गाजियाबाद। चैत्र नवरात्रि के पूर्व दिवस पर शिवशक्ति धाम डासना में मुस्लिम से नव सनातनी बनी अमेरिका निवासी सुप्रसिद्ध चिकित्सक बहन ने पारदेश्वर महादेव को शुद्ध सोने का मुकुट और श्रृंगार अर्पित किये।शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज व कार्ष्णि स्वामी अमृतानंद जी महाराज की बातों से प्रभावित होकर इस्लाम और सनातन धर्म का अध्ययन करने वाली इस चिकित्सक ने अभी लगभग 1वर्ष पहले ही सनातन धर्म को स्वीकार किया और देवाधिदेव भगवान महादेव शिव को गुरु और जगदम्बा महाकाली डासना वाली को अपनी माँ मान लिया।

शिवशक्ति धाम डासना में आज प्रातः विधि विधान से हुए रुद्राभिषेक के उपरांत पण्डित सनोज शास्त्री जी और पण्डित कृष्णवल्लभ भारद्वाज ने पारदेश्वर महादेव का श्रृंगार किया।इस अवसर पर शिवशक्ति धाम डासना में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माँ और महादेव के दर्शन किये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें