
अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि इस संस्था "वसुंधराई एयर राइफल एडवेंचर शूटिंग एसोसिएशन" गठन एयर राइफल एवम पिस्टल खेल को जन जन तक पहुचाने तथा इस आम खिलाड़ियों के लिये ओर सुगम व सस्ता बनाने के लिए किया गया वर्तमान में चल रही अन्य एसोसिएशन की एयर राइफल एवम पिस्तौल कंप्रेस्ड एयर की होती है जो बहुत ही महंगी होती है डेड लाख से लेकर तीन लाख तक आती है जबकि हमने अपनी एसोसिएशन के तहत ब्रेक बैरल, साइड लीवर, अंडर लीवर, आदि को शामिल किया जो मात्र दस हज़ार में आ जाती है
इन राइफलों एवम पिस्तौल .177 की राष्ट्रीय ,अंतेराष्ट्रीय प्रतियोगिताए कराई जाए करेंगी यह खेल अब केवल अमीरों का नही रहेगा बलिक माध्यम वर्गीय के लिये भी होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें