गाजियाबाद। संजय नगर श्री हनुमान मंदिर परमार्थ सेवा ट्रस्ट एवं हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया आयुO आरती सुपुत्री श्रीमती उषा देवी व श्री राम जी निवासी जागृति विहार सेक्टर 23 संजय नगर गाजियाबाद संग चिO रोहित शर्मा सुपुत्र श्री हरस्वरूप शर्मा व श्रीमती उमा देवी निवासी बदायूं के शुभ पाणिग्रहण संस्कार कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर ट्रस्ट के संयोजक वीके अग्रवाल ने बताया कि वर वधु को दैनिक उपयोगी सामान दीवान बॉक्स वाला पलंग चार कुर्सी एक मेज मेकअप किट सामान सहित बैंगल बॉक्स कंबल डबल बेड बाथरूम सेट बेडशीट फ्लोर कवर सहित एक पर्स कुकर 5 लीटर अरिष्टोक्रेट बेकराई सेट एक एमवे प्रोडक्ट्स सेट चांदी की पायल एक घड़ी 21 साड़ी एक मयूर जग ठंडा एक बिस्तर गरम साहित अनेकों सामान वस्तुएं दी गई। इस अवसर पर विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान,अरुण त्यागी ट्रस्ट अध्यक्ष, अंकुर अग्रवाल महामंत्री, लोकेश सिंगल संयोजक, सतीश चंद्रा गोयल उपाध्यक्ष, सतीश मित्तल संयोजक, राजीव मोहन साठे ग्रुप संरक्षक, प्रदीप गर्ग सचिव,श्यामसुंदर गुप्ता कोषाध्यक्ष,राकेश चंद्र अग्रवाल ऑडिटर, अजय अग्रवाल सम्मानित ट्रस्टी,प्रदीप सिंघल सम्मानित ट्रस्टी, आशीष त्यागी सम्मानित ट्रस्टी, हितेश गर्ग सम्मानित ट्रस्टी, सुरेंद्र पाल त्यागी, हरिओम त्यागी, डॉ हरीश शर्मा, सुरेंद्र गहलोत, राकेश अग्रवाल, हेमंत बंसल, सुमित साबरवाल, स्नेह लता, देवेंद्र हितकारी, आदि मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें