गुरुवार, 2 मार्च 2023

योगेश के हरफनमौला खेल से दिल्ली थंडर्स जीता

 

गाजियाबादः गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे अल्फा टी 20 क्रिकेट लीग में दिल्ली थंडर्स ने टोरंडो स्ट्राइकर्स को 4 विकेट से हरा दिया। हरफनमौला खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले दिल्ली थंडर्स के योगेश शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टोरंडो स्ट्राइकर्स 18 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई। भरत नेगी ने 27 रन व अनुप सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। योगेश शर्मा ने 3 विकेट तथा मनीष गौसाईं व अमन ने 2-2 विकेट लिए।  दिल्ली थंडर्स ने योगेश शर्मा के अर्धशतक 52 रन की मदद से 13.3 ओवर में ही 6 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। सिद्धांत शर्मा ने 44 रन का योगदान दिया। अनुप सिंह व विक्रम सिंह ने 2.2 विकेट लिए।

.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें