रविवार, 26 मार्च 2023

बुक एक्सचेंज मेले में उमड़ी अभिभावको की भीड़

 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा दो दिन का छठा निःशुल्क किताब - कॉपी , ड्रेस , यूनिफार्म एक्सचेंज मेला शास्त्रीनगर के नेहरू हाकी स्टेडियम में लगाया जा रहा है जिसका शुभारंभ रिटायर्ड उपनिरीक्षक  नारायण दत्त शर्मा  द्वारा किया गया गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा यह मेला लगातार छठे साल तीन चरणों मे लगाया जाता है बुक एक्सचेंज मेले का प्रथम चरण 18 व 19 मॉर्च को विजय नगर में समाप्त हुआ जिसमें हजारों अभिभावको ने इस मेले के माध्य्म से लाभ उठाया आज सुबह 9 बजे से ही अभिभावको ने किताब कॉपी एक्सचेंज करने लिये निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले में आना शरू कर दिया और दोपहर 2 बजे तक लगभग 1200  अभिभावको की किताब कॉपी आपस मे एक्सचेंज करा दी गई बुक एक्सचेंज मेले में गाजियाबाद जिले के सभी स्कूलो के अभिभावक पूरे उत्साह से भाग ले रहे है गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा लगातार छठे वर्ष किताब कॉपी , ड्रैस एक्सचेंज मेला लगाया जा रहा है जिसको अभिभावको द्वारा भरपूर सराहना मिल रही है जहां इस बुक एक्सचेंज मेले के माध्य्म से हजारों अभिभावको को लाभ मिल रहा है वही प्रत्येक वर्ष निजी स्कूलों द्वारा हजारो रुपये की किताब कॉपी के नाम पर हो रही लूट से अभिभावको को राहत मिल रही है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह एवम प्रवक्ता डॉ राजीव शर्मा द्वारा बताया गया कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावको को इस किताब एक्सचेंज मेले के माध्य्म से जिले के निजी स्कूलों में पढ़ रहे हजारो अभिभावको के बच्चों को लाभ मिल रहा है गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का प्रयास है कि बुक एक्सचेंज मेले की मुहिम को देश व्यापी बनाया जाये जिससे देश के लाखों अभिभावको को हर वर्ष किताब - कॉपी के नाम पर हो रही लूट से मुक्ति मिल सके और हम लाखो पेड़ो को कटने से बचाकर जीवन दान देकर पर्यावरण को सुरक्षित कर सके 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें