गाजियाबाद स्थित "मनिपाल हॉस्पिटल" के सभागार में लीवर सम्बन्धित रोगों पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता डॉ. मनीष काक जी ने अपने अनुभव उपस्थित चिकित्सक गण के साथ साझा किये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से "आयुर्वेद ज्ञान वाणी" के राष्ट्रीय अध्यक्ष- वैद्य एस के ए गोलियां, राष्ट्रीय महासचिव- डॉ विवेक राठौर,
जनपद अध्यक्ष- डॉ विनीत जैन, महिला प्रतिनिधी - डॉ राग्या गोलिया व डॉ आँचल महेश्वरी के साथ डॉ एम लाल, डॉ एस कुमार,डॉ अशोक, डॉ सी पी चौधरी, डॉ पंकज, डॉ मनमीत, डॉ गीता, डॉ आशा ने प्रमुख रूप से उपस्थिति दर्ज की । इसमें लीवर सम्बन्धित रोगों पर चर्चा की गई और सामान्य जनमानस को उचित आहार विहार दिनचर्या का पालन करना चाहिए।गोष्ठी के अन्त मे उपस्थित चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए समापन किया गया।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें