गाजियाबाद। प्रचीन स्थित सिद्धपीठ देवी मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों वा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन गाजियाबाद और सिविल डिफेंस गाजियाबाद के द्वारा प्रसिद्ध शक्ति पीठ प्राचीन श्री बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी मंदिर, दिल्ली गेट पर चैत नवरात्रि के अवसर पर आयोजित दुर्गा सप्तशती में चैत्र नवरात्रि शुरू होते मां दुर्गा की दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।मंगलवार 28 मार्च नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि का दिन है. कौन हैं मां कालरात्रि इसके बारे में महंत गिरिशा नन्द गिरि महाराज के अनुसार मां कालरात्रि का दूसरा नाम काली है. मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने वाली हैं. दानव, दैत्य, राक्षस भूत प्रेत मां के स्मरण से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं. मां कालरात्रि का रूप देखने में बहुत ही भयानक है. मां कालरात्रि के बाल बड़े और बिखरे हुए हैं. मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि चमकीले भूषण पहनती हैं. माता रानी की तीन आंखें हैं. कालरात्रि मां शावा (मृत शरीर ) पे सावरी करती हैं. मां की दाहिने हाथ में उस्तरा तेज तलवार, बाएं हाथ में मशाल है। इस अवसर पर आज मां कालरात्रि कि पुजा अर्चना करने के लिए माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी , अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, पंडित महेश विशिष्ट जी, महंत गिरिशा नंद गिरी जी महाराज , डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, महंत विजय गिरी जी, राजेंद्र शर्मा, संध्या त्यागी, सुनील गर्ग,दीपाशु अनेकों गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में भक्तों ने मंदिर में मां की पूजा की जिसमें सैकड़ों भक्तों ने मां कालरात्रि का आशीर्वाद प्राप्त करें प्रसाद ग्रहण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें