बुधवार, 1 मार्च 2023

ईलाइफ संस्थान ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

 

गाजियाबाद। ईलाइफ संस्थान ने लक्ष्य अस्पताल और मैक्स लैब के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।  जिसमें डॉक्टरों और हमारे छात्रों द्वारा 150 से अधिक रोगियों की जांच की गई। ब्लड टेस्ट, फिजियोथेरेपी, आॅप्टोमेट्री और आथोर्पेडिक और कई अन्य विभाग थे। सभी डॉक्टरों (सागर तोमर, श्रद्धा तोमर, सचिन कुमार गुप्ता, अंशुल विश्नोई, हर्ष चौधरी, कविनीत कौर और सोनू त्यागी ) का विशेष धन्यवाद जिन्होंने स्वास्थ्य शिविर का समर्थन किया और सभी मरीजों का इलाज किया।इस टीम द्वारा उठाए गए इस कदम से सभी मरीज खुश थे क्योंकि उन सभी को लाभ और मुफ्त इलाज मिल रहा था। ईलाइफ संस्थान और लक्ष्य अस्पताल ने नागरिक कल्याण के लिए नियमित रूप से मुफ्त स्वास्थ्य शिविर देने के लिए एक कदम उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें