गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने डीसीपी यातायात रामानन्द कुशवाहा से मिलकर शहर के मुख्य बाजारों जैसे रमतेराम रोड, डासना गेट, नयागंज, राईट गंज, घन्टाघर, अनाज मण्डी, अग्रसेन बाजार, चौपला मन्दिर, सिहानी गेट, दिल्ली गेट आदि बाजार में हो चालानों पर चिंता व्यक्त की। इन दोपहिया वाहनों के हो रहे चालानों से व्यापारियों में रोष व्याप्त है कि हमारी दुकानों पर दो पहिया वाहन ग्राहक, सामान लेने आते हैं तो उन्हें 5 से 15 मिनट का समय लगता है। इसी बीच आपके यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा मोबाइल से फोटो खींच कर चालान कर दिया है। ग्राहक 5 से 500 तक का सामान बाजार से खरीदने आता है परंतु चालान के रूप में हजारों रूपये का उसका नुकसान हो जाता है जिससे व्यापरियों में आक्रोश व्याप्त है। शहर में जो जाम लगता है वह चार पहिया वाहनों के गलत तरीके से खड़ा करने से लगता है। इस कारण बाजारों से ग्राहक नदारद हो रहे हैं जिस कारण व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। शहर के चारों गेटो के अन्दर व पुराने बाजारों के अन्दर दो पहिया वाहनों के चालान न किये जायें ऐसा एक प्रतिवेदन डीसीपी ट्रैफिक व्यापारियों ने सौंपा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप बंसल, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, संजय गुप्ता, प्रवीन शर्मा, सोनू सैनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें