गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के.सिंह तमिलनाडु के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने कन्याकुमारी, राधापुरम, नंगुनेरी और तिरूनेलवेली में संगठन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से संगठन के विस्तार के लिए चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। इन बैठकों के माध्यम से वीके सिंह ने अनेकों क्षेत्रवासियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरे के दौरान गाजियाबाद के मंत्री ने साउथ जॉन में चल रहे सरकार के RO NHAI प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की। इसी बीच मंत्री ने वहां मंदिरों में गए और वहां उन्होंने पूजा अर्चना कर देशवासियों की खुशहाली की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें