रविवार, 26 मार्च 2023

यूनिवर्सल राइडर्स ने एमएस बुल्स को 9 विकेट से हराया

 

गाजियाबादःयूनिवर्सल राइडर्स ने अल्फा क्रिकेट लीग में एमएस बुल्स को 9 विकेट से मात दी। 138 रन के टारगेट को टीम ने 39 गेंद शेष रहते 1 विकेट खेकर ही प्राप्त कर लिया। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टॉस जीतकर एमएस बुल्स ने पहले बल्लेबाजी की, मगर टीम उसका फायदा नहीं उठा पाई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। रोहित ने सबसे अधिक 32 रन बनाए। यतिन तनेजा ने 23 रन का योगदान दिया। सोनू शर्मा ने 3 विकेट, सतवीर गुर्जर, आरिफ सैफी व वकील अली ने 2-2 विकेट लिए। यूनिवर्सल राइडर्स ने 138 रन के टारगेट को 12.3 ओवर में 1 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। आरिफ सैफी ने 52 रन बनाए। अभिषेक वर्मा 45 रन व सतवीर गुर्जर 23 रन बनाकर नॉट आउट रहे। गेंद व बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने पर सतवीर गुर्जर को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें