रविवार, 26 मार्च 2023

जीजी क्रिकेट क्लब 5 विकेट से जीता

 

 गाजियाबादःअल्फा फैंडशिप क्रिकेट लीग में जीजी क्रिकेट क्लब ने अल्फा क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हरा दिया। 173 रन के टारगेट को टीम ने 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। गिरिाराज क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर अल्फा क्रिकेट लीग ने पहले बल्लेबाजी की व निर्धाअरत 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन बनाए। संकेत गोयल ने 49 रन, पवन कुमार ने 40 रन, प्रियराम ने 23 रन व सुशांत जैन ने 20 रन का योगदान दिया। आलम ने 3 व दिलीप कुमार ने 2 विकेट लिए। जीजी क्रिकेट क्लब ने 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बना मैच जीत लिया। मोहित कुमार ने 40 रन, रविंद्र पवार ने 33 रन बनाए। गौरव भारद्वाज 30 रन व सौमल 28 रन बनाकर नॉट आउट रहे। वैभव दीक्षित ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आलम को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें