गाजियाबाद। होली के पावन पर्व पर अपनापन फाउंडेशन द्वारा हनुमान मंदिर घण्टा पर हनुमंत कथा का आयोजन किया जायेगा। संस्था के सयोजक अशोक गोयल ने बताया कि श्री आचार्य विजय जी संस्थापक श्री हनुमान धाम रामनगर के श्री मुख से हनुमंत कथा के रूप में अमृत वर्षा शनिवार व रविवार 4, 5 मार्च को समय 3:00 से 5:00 बजे तक होगी। कथा के संयोजक नानक चंद गोयल ने बताया कि आचार्य विजय जी 76 देशों में योग ध्यान चिकित्सा एवम हनुमान जी की कथा कर चुके हैं। अपनापन फाउंडेशन के महानगर अध्यक्ष राजेश बंसल ने बताया कि अपनापन फाउंडेशन, अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान एवम प्रमुख व्यापारी, समाज सेवी, हनुमान भक्तजन दोनो दिन ज्ञान लाभ प्राप्त करेंगे। अपनापन संस्थापक एवम संयोजक अशोक गोयल ने बताया कि अद्भुत सत्संग की बेला में 20 वरिष्ठ समाज सेवी व योग्य व्यक्तियों का सम्मान किया जायेगा साथ ही चंदन व पुष्प के साथ होली मिलन भी आयोजित होगा। विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ जन सादर उपस्थिति प्रदान करेंगे। अजय गुप्ता, विनोद गोयल, आर के गोयल सर्राफ, राकेश स्वामी, नीरज गोयल, हतम सिंह नागर, सुनील वार्ष्णेय, सीमा गोयल, रेखा गुलाटी, रूबी अग्रवाल, अमिता गोयल, सरिता यादव, शशि नागर, रजनी गुप्ता, रमेश खजांची, विपिन अग्रवाल, अजय गर्ग, एन के गोयल, विष्णु दीप गर्ग, मदन कुमार शर्मा, बांके बिहारी, अशोक जी आटे वाले, सहित सभी अपनापन परिवार के साथी भाग लेंगे।
श्री राम चरित मानस आधारित श्री राम हनुमान प्रसंग सुनने योग्य होगा।
निवेदक- अशोक कुमार गोयल, राजेश बंसल एवम नानक चंद गोयल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें