शुक्रवार, 24 मार्च 2023

पुस्तक एक्सचेंज मेले के दूसरे चरण का आगाज 25 मॉर्च से शास्त्रीनगर में होगा - जीपीए

 

जीपीए की अपील ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचेअभिभावक 

गाजियाबाद। शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से निरन्तर कार्य कर रही संस्था गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन नई नई पहल करने के लिए जानी जाती है अब से लगभग 6 वर्ष पहले निजी स्कूलों द्वारा किताब - कॉपी के नाम पर की जा रही लूट पर रोक लगाने के लिए संस्था द्वारा एक बुक एक्सचेंज मेले की शरुआत की गई जिसको साल दर साल अभिभावको का समर्थन मिलता गया पूरे उत्साह और जोश के साथ अभिभावक इस बुक एक्सचेंज मेले में शामिल होकर किताब एक दूसरे से एक्सचेंज करने लगे इस बुक एक्सचेंज मेले की पहल से जहां अभिभावको को महेंगे दामों पर किताब खरीदने से मुक्ति मिल रही है वही किताब -कॉपी के नाम पर जो हर वर्ष लाखो पेड़ो को काटा जाता है उस पर रोक लग रही है। जिससे  हमारे पर्यावरण की भी सुरक्षा हो रही है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की इस अनूठी पहल को देश के अन्य राज्यो के अभिभावक , समाजिक संगठनों एवम एनजीओ का भी सपोर्ट मिलना शरू हो गया है देश के अनेक राज्यो में अब बुक एक्सचेंज मेला लगना शरू हो गया है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का प्रथम चरण कुछ दिन पहले विजय नगर में समाप्त हुआ जिसमें हजारों अभिभावको द्वारा आपस मे किताब एक्सचेंज की गई अब इस बुक एक्सचेंज मेले का दूसरा चरण कल यानी 25 एवम 26 मॉर्च को शास्त्रीनगर के नेहरू हाकी ग्राउंड जो राज गैस एजेंसी के पीछे है में आयोजित किया जाएगा जीपीए द्वारा किताब एक्सचेंज मेले के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है जीपीए द्वारा अभिभावको को संदेश देने के लिये शहर में प्रचार वाहन भी घुमाया जा रहा है  गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने दूसरे चरण के मेले में ज्यादा से ज्यादा अभिभावको से शामिल होने की अपील की है इस मौके पर अनिल सिंह , कौशलेंद्र सिंह , सरजू , राजेश जादोन , नरेन्द्र सिंह , विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें