रविवार, 12 मार्च 2023

राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 ने दो कन्याओं का विवाह कराया

 

गाजियाबादःराजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा रविवार को लोहियानगर के अग्रसेन भवन में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दो जरूरतमंद कन्याओं का विवाह कराया गया। विवाह स्थल पर दो-दो बारात एक साथ पहुंची जिनका संस्था की पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। पूर्ण रीति-रिवाज के साथ दोनों कन्याओं का विवाह कराया गया। संस्था की अध्यक्ष बबिता गुटगुटिया ने बताया कि संस्था कई वर्ष से समाज सेवा के कार्य कर रही है। जरूरतमंदों को वस्त्र, भोजन, खा़द्य सामग्री, दवाई आदि वितरित की जाती हैं और जरूरतमंद कन्याआंें का विवाह भी कराया जाता है। इसी के तहत रविवार को दो जरूरतमंद कन्याओं का विवाह कराया गया। वर-वधु को घर की जरूरत का प्रत्येक सामान भी संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया। वर-वधु के भोजन आदि की व्यवस्था भी संस्था द्वारा ही की गई। उपाध्यक्ष मंजू , लडिया, पारीशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बेला अग्रवाल आदि का भी समारोह में सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें