सोमवार, 13 मार्च 2023

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की मेरठ,सहारनपुर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक और कार्यशाला 16 मार्च को आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में होगी--अनिल सावरिया, अतुल जैन

 

गाजियाबाद। आज आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के सभागार में गाजियाबाद एवं प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 16 मार्च 2023 को होने वाली अंतरराष्ट्रीय, केंद्र और प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ मेरठ और सहारनपुर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक और कार्यशाला के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई । ज्ञात हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 16 मार्च 2023 को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल  की मंशा के अनुरूप और प्रदेश अध्यक्ष नीरज वोरा के निर्देशानुसार जिला गाजियाबाद की टीम द्वारा उपरोक्त प्रस्तावित बैठक का आयोजन आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गोविंदपुरम के सभागार में किया जाएगा जिसमें मेरठ और सहारनपुर मंडल के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री,महिला और युवा संगठनों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे अंतरराष्ट्रीय और केंद्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी इस बैठक और कार्यशाला में शामिल होने की सहमति प्रदान कर दी है। जनपद गाजियाबाद की टीम उपरोक्त बैठक और कार्यशाला की तैयारियों हेतु जोर शोर से कार्यरत है।जिलाध्यक्ष अनिल सांवरिया और वरिष्ठ महामंत्री रजनीश बंसल ने अवगत कराया कि उपरोक्त बैठक में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार में  मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यसभा सांसद चीफ एडवाइजर डॉ.अनिल अग्रवाल, विधायक अतुल गर्ग सलाहकार एवं विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल सलाहकार भी उपस्थित रहेंगे। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष विधायक नीरज बोरा महिला प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश रानी ने भी इस बैठक में सहभाग करने के लिए सहमति प्रदान की है, उपरोक्त बैठक अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की योजनाओं, नीतियों और संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने हेतु विचार-विमर्श के लिए कार्यशाला के रूप में बुलाई गई है जिसमें सभी जनपदों के पदाधिकारियों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे और आगामी कार्यक्रमों की भी चर्चा होगी । आज की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नानक चंद गोयल, जनपद गाजियाबाद के अध्यक्ष अनिल सांवरिया,वरिष्ठ महामंत्री रजनीश बंसल,उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन,प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गर्ग,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र हितकारी, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष के.पी. गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष गौरव गर्ग महामंत्री संगठन सुनील वार्ष्णेय इत्यादि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें