शनिवार, 18 मार्च 2023

मोदीनगर विधानसभा की लोकप्रिय विधायिका डा0 मंजू शिवाच के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर सचिन गुप्ता भाजपा कार्यकर्ता ने दी बधाई।

 

गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे अधिक लोकप्रिय विधायिका डॉ0 मंजू शिवाच के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ता सचिन गुप्ता वार्ड नं0 19 द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी। सचिन गुप्ता भाजपा कार्यकर्ता द्वारा कहा कि जनता ने इस बार भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू शिवाच में अपनी आस्था दिखाते हुए उन्हे पिछली बार से भी कही अधिक वोटों से विजयी बनाया, क्योकि उनके द्वारा पिछली पंचवर्षीय योजना में अपने विधानसभा क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में मोदीनगर विधानसभा का चॅहुमुखी विकास किया। साथ ही उनके द्वारा भाजपा सरकार की विभिन्न योजना का अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए बिना पक्षपात के सभी जरूरतमंदो को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया है। इसी का परिणाम रहा कि उनको दोबारा मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विजयी बनाया। वर्तमान में भी उनके द्वारा जनहित के सभी कार्यो मे बढ-चढकर कार्य कराये जा रहा है। सचिन गुप्ता ने कहा कि डॉ0 मंजू शिवाच इस क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक है और ऐसे ही विधायक की मोदीनगर को जरूरत है और माननीय विधायिका जी ऐसे ही कार्य करती रही तो वह दिन दूर नही जब उन्हे माननीय योगी जी के मंत्री मंडल में शामिल किया जाएगा। जय भाजपा सदैव भाजपा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें