सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

खतौली विधायक मदन भैया ने विकास प्राधिकरण के अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की

 

गाजियाबाद।  गाजियाबाद के लोनी विधानसभा  के रूप नगर स्थित  निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से  दो लोगो कि दर्दनाक मौके पर मौत व 8 लोग बुरी तरह से  घायल हो जाने के बाद  विधायक मदन भैया नें मृतक परिवार को संवेदना व्यक्त की और घायल लोगो कि  जल्द स्वास्थ्य होने कि ईश्वर से कामना की  और  मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ  कों पत्र लिखकर विकास प्राधिकरण के अधिकारी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग व उन पर हत्या का मुक़दमा दर्ज करने की माँग की हैं। वही मदन भैया नें बताया कि ऐसे अधिकारी कि उच्च स्तर से  जांच कि जाए। खतौली विधायक मदन भैया ने बताया कि उनके द्वारा पहले भी शासन को कई बार अवैध निर्माण को लेकर पत्र लिखे गए थे लेकिन  अवैध निर्माण पर आज तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने कोई कार्यवाही नहीं कि   विधायक मदन भैया नें कहा वो  परिजनों के साथ हे लोनी कि जनता मेरा परिवार हे  सभी समलिप्त अधिकारी पर हो कार्यवाही 

मदन भैया नें पत्र के माध्यम से मुख्य्मंत्री से कहा कि लोनी के  अंदर नक्शे के विपरीत होकर भवन निर्माण किया जा रहा हे व अधिकारी रिश्वत लेकर इस कृत्य कों कराते हे और जनता कों मौत के मुँह मे डालने का कार्य करते हे  आने वाले समय मे यें भवन जनता के लिए खतरा हे इस तरह का कृत्य गाज़ियाबाद मे भी हे पुरे जिले मे अवैध निर्माण जारी हे  जल्द कार्यवाही कि जाए व सभी ऐसे जैई के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए  वही मदन भैया नें ज़ोनल 8 प्रभारी व संबंधित जेई   पर हत्या के मुकदमे कि माँग कि हे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें