गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

अपनी जान पर खेल कर तेदूंए को पकड़ने वालों किया जाए सम्मानित---सरदार इन्द्रजीत सिंह टीटू

 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार इन्द्र जीत सिंह टीटू ने कल गाजियाबाद कोर्ट में तेदूंए को अपनी जान पर खैल कर पकड़ने वालों किया जाए सम्मानित। उन्होंने कहा कि 84 लाख योनियों को भुगतने के बाद इंसान का जीवन मिलता है वह भी अच्छे कर्मों से इंसान का जीवन बहुत अमूल्य है।उन्होंने शासन वह प्रशासन से मांग की है कि अचानक से कल जिला कोर्ट परिसर में तेंदुए का आना और मानवता पर हमला होना यह मात्र एक घटना नहीं है। यह हमारे लिए एक चुनौती है कि हम अपने को तैयार करें हर समस्या से निजात के लिए और विशेष तौर से हमें जरूर जांच करने के बाद ज्ञात होना चाहिए कि तेंदुआ कहां से आया कहां छुपा हुआ था यह हादसा एक बड़ा रूप भी ले सकता था लेकिन शुक्र है परमात्मा का की कल के इस हादसे ने किसी का जीवन नहीं लिया शासन प्रशासन के सभी लोग बधाई के पात्र भी जरूर है जिन्होंने तत्परता से आई हुई इतनी बड़ी समस्याओं को सुलझाया और तेंदुए को पकड़ के वन विभाग को सौंपने का काम किया। 

     टीटू ने गुजारिश की है कि जिन लोगों पर कोर्ट परिसर में हमला हुआ है प्रशासन उनकी जो भी संभव मदद कर सकता है करें और जिन भाइयों ने अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान की रक्षा करें उन्होंने एक परमात्मा के रूप में सामने आकर यह कार्य किया वह सभी सम्मानित भाई बधाई के पात्र मेरा निवेदन है प्रशासन उनको सम्मानित करें। मैं इस घटना को लेकर कोई राजनीतिक हित साधना नहीं चाह रहा केवल एक मानवता के नाते अपनी भावनाएं शासन-प्रशासन तक पहुंचाना चाहता हूं एक समाज का हिस्सा होने के नाते मैं चोटिल हुए भाइयों की जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और सहयोग करने वाले सभी महानुभाव का आभार प्रकट करता हूं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें