गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

डा०माला कपूर ने अंजू जैन के गीत 'नमक जैसी जरूरी और कभी गुड़ की डली है मां...' से दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि,उषा यात्री की पुण्य तिथि पर डॉ. स्मिता सिंह, मनु लक्ष्मी मिश्रा व तनु पाल "स्वयंसिद्धा सम्मान" से अलंकृत



संवाददाता गाजियाबाद। सुप्रसिद्ध साहित्यकार से. रा. यात्री की पत्नी उषा यात्री के अवतरण एवं निर्वाण दिवस पर आयोजित स्मृति संध्या में देश भर के जाने-माने साहित्यकारों, पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों एवं समाजसेवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमती यात्री की स्मृति में प्रारंभ "स्वयंसिद्धा सम्मान" विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली डॉ. स्मिता सिंह, मनु लक्ष्मी मिश्रा एवं तनु पाल को प्रदान किया गया।

होटल रेडबरी मैं आयोजित स्मृति संध्या का शुभारंभ सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के कलाकारों दर्शन शर्मा, नवीन शर्मा, शिखा शर्मा, अनुज शंकर व चैती के गाए भजनों से हुआ। सुप्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. माला कपूर 'गौहर' द्वारा अंजू जैन रचित गीत 'नमक जैसी जरूरी और कभी गुड़ की डली है मां...' के पाठ में उपस्थित समूह की आंखें नम कर दीं। 

सुप्रसिद्ध साहित्यकार महेश दर्पण ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद साहित्य जगत में से. रा. यात्री के शीर्ष पर पहुंचने में उषा यात्री के अवदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता। डॉ. बीना शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. वीना मित्तल, डॉ. परिधि यात्री ने उनके साथ व्यतीत आत्मिक अनुभव साझा किए।वरिष्ठ शायर गोविंद गुलशन, मासूम गाजियाबादी, सुरेंद्र शर्मा, तुलिका सेठ व रंगकर्मी अक्षवर नाथ श्रीवास्तव ने भी उन्हें भावांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरविंद डोगरा, डॉ. मारुति नंदन पांडेय, पत्रकार अशोक ओझा, सुभाष अखिल, शकील अहमद, जितेंद्र बच्चन, सुशील शर्मा, सुब्रत भट्टाचार्य, मुकेश गुप्ता, तौशिक कर्दम, शिवम गिरी, कुलदीप, मुकेश कर्दम, सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. अशोक मैत्रेय, डॉ. अजय गोयल, विपिन जैन, सिनीवाली शर्मा, कवि नित्यानंद तुषार, समाजसेवी अतुल जैन, मकरंद प्रताप सिंह, सुरेंद्र शर्मा, एडवोकेट वागीश शर्मा, राजीव शर्मा, संदीप वैश्य, अक्षय वैश्य, विजय अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, सुनील गुप्ता, दीपा गुप्ता, रजनीश बंसल, अरुणा, मेघना यात्री, तन्मय यात्री, आद्या यात्री, अभिनव यात्री, भारत भूषण बरारा, संजय औबराॅय, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र अरोड़ा, देवव्रत चौधरी, रवि शंकर पांडेय, संजय भारद्वाज, वी. के. राठौर, सागर अग्रवाल, देवनाथ, राकेश चोपड़ा, देवेन्द्र वालिया, दलीप बरारा, भूप सिंह, नीरज कौशिक, अभिषेक कौशिक सहित बड़ी संख्या में यात्री परिवार के सदस्य व सहयोगी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन रिंकल शर्मा ने किया। आलोक यात्री एवं अनुभव यात्री ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

परिचय : मनु लक्ष्मी मिश्रा 1994 पीसीएस बैच  अधिकारी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम. ए., एल. एल. बी., वर्तमान में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, मेरठ में नियंत्रक व ज़िला मुख्य कोषाधिकारी मेरठ में तैनाती। लायंस क्लब इलाहाबाद की सचिव, अध्यक्ष और ज़ोन चेयरपर्सन। बीस से अधिक बार ब्लड डोनेशन। अंगदाता (किडनी डोनेटर) के रूप में पहचान। देहदान और अंगदान जागरुकता अभियान में अग्रणी भूमिका। कविता, कहानी व ग़ज़ल लेखन में सक्रिय। दूरदर्शन व इंडिया टीवी द्वारा कवि सम्मेलनों का प्रसारण। अनेक साहित्यिक पुरस्कारों से सम्मानित।

परिचय : डॉ. स्मिता सिंहइलाहाबाद विश्व विद्यालय से एम.बी.ए. में गोल्ड मेडलिस्ट। औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन औद्योगिक पार्क-ग्रेटर नोएडा, अलीगढ़ एवं गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश राजकीय विकास प्राधिकरण में क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में 32 साल का उत्कृष्ट सेवाकाल। सेवाकाल में 5400 सौ से अधिक औद्योगिक एवं निर्यात इकाइयों की स्थापना। हाल ही में संपन्न यू.पी. इंवेस्टर्स समिट में भारत सरकार के आधिन विभिन्न मंत्रालयों व दूतावासों के बीच समन्वय के लिए प्राधिकृत नोडल ऑफिसर की भूमिका का सफल संचालन। संघर्ष कर कैंसर से उबरने के बाद कार्यशाला व काउंसलिंग के जरिए कैंसर ग्रस्त रोगियों व उनके परिजनों को कैंसर पर जीत हासिल करने के लिए प्रेरित करने का कार्य। वेतन के एक बड़े हिस्से से स्कूलों व कारागारों में सेनेटरी नेपकिन की 148 मशीनों की स्थापना। महिला उत्थान के क्षेत्र में "मिशन नारी शक्ति" कार्यक्रम का संचालन।

परिचय : तनु पालस्नातक। विगत 6 वर्षों से लगातार रंगमंच से जुड़ाव। क्या कार्यरत। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक अक्षयवर नाथ श्रीवास्तव के अलावा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) नई दिल्ली के प्रोफेसर दिनेश खन्ना व अजय कुमार से अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त। फिल्म व सीरियल अभिनेता गुलशन पांडे से भी अभिनय की बारीकियों का प्रशिक्षण। घरवाली, कंचन बड़ा कि काया, आजादी की दीवानी दुर्गा भाभी में अभिनय। दुर्गा भाभी के चरित्र के निर्वहन के लिए अनेक वरिष्ठ निर्देशकों व नाट्य संस्थाओं द्वारा प्राप्त।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें