गाजियाबाद, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के 45 वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महा वेबिनार में संबोधित करते हुए डा अशोक कुमार चौहान (संस्थापक अध्यक्ष एमिटी विश्वविद्यालय) ने कहा कि महर्षि दयानन्द के सिद्धांत सर्वकालिक सार्वभौमिक हैं और उनमे विश्व को बदलने की शक्ति है।उन्होंने कहा कि यदि आपका प्रभु में अटूट विश्वास है तो आप अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे।युवाओ को संस्कार देने की आवश्यकता है जिसे आर्य समाज को पूरा करना है।साथ ही यज्ञ के वैज्ञानिक मह्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सब समस्याओं व कष्टों से लड़ने की शक्ति देता है। प्रो. करुणा चन्दना ने आर्य समाज को नव चेतना और ऊर्जा से अपने कार्य को आगे बढ़ाने पर ज़ोर दिया।उन्होंने युवा शक्ति को आकर्षित करने और जोड़ने पर महत्त्व दिया।आर्यसमाज को एक वैचारिक क्रांति की संस्था बताया और यह कहा कि विश्व में शांति और सद्भावना स्थापित करने का सही और कारगर उपाय आर्य समाज के पास है। वैदिक प्रवक्ता अतुल सहगल ने अपने धर्म को विश्व में शांति, समृद्धि व इनकी स्थिरता का आधार बताया उन्होंने कहा कि यह धर्म ईश्वर प्रदत्त है और वेदों में समाहित है।आर्यसमाज इसी शाश्वत,सर्वभौंमिक और सर्वकालिक धर्म के प्रचार प्रसार इत्यादि कि विश्वरूपी संस्था है, जिसका महान उद्देश्य विश्व को आर्य बनाना है।समाज की सर्वांगीण उन्नति करना इसका उद्देश्य है।हमें ऋषि दयानन्द की 100 वीं और आर्यसमाज की 150 वीं वर्षगांठ को मानते हुए अपने विस्तृत कार्यक्रम की ठोस रुपरेखा तैयार करते हुए अपनी कार्य गति बढ़ानी है।आर्यसमाज को संसार की सामाजिक उन्नति के लिए समाज के हर क्षेत्र में उतरना होगा। शिक्षाविद आनंद चौहान ने आर्य युवक परिषद की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए और तीव्र गति से कार्य करने का आह्वान किया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने संचालन किया व प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। गायिका रजनी चुग,रजनी गर्ग, कुसुम भंडारी, कौशल्या अरोड़ा, सुदेश आर्य आदि के मधुर भजन हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य श्रुति सेतिया ने यज्ञ करवा कर किया। प्रमुख रूप से डॉ. अमिता चौहान,अजय चौहान, इन्दू चौहान,यशोवीर आर्य, महेन्द्र भाई, दुर्गेश आर्य, धर्म पाल आर्य, देवेन्द्र भगत, विमल चढा आदि उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता ▪️ एमएसएमई को नहीं होने दिया जायेगा परेशान - जीएसटी के मुद्दों पर आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने प्रमुख सचिव, राज्य...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रोलबाल स्केटिग एसोसिएशन गजियाबाद के अन्तर्गत दो दिवसीय अण्डर 17 बालक एव बलिका वर्ग के कैंप का समापन आज 6 जनवरी सो...
-
अनुज गुप्ता नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप उत्तर प्रदेश के विधानसभा...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । प्रताप बिहार गुरुद्वारा दशमेश दरबार के स्थापना दिवस पर भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें सरदार चरणजीत सिं...
-
मुकेश गुप्ता सभी 13 अखाड़ों में जाकर साधु-संतों से भेंटकर हाल-चाल जाना श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े में श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, श्रीमहंत प्र...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें