मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नीरज गोस्वामी

 

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने की और पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नीरज गोस्वामी के नाम का प्रस्ताव दिया, जिसका अनुमोदन प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा ने किया और सर्व समिति से यह प्रस्ताव पारित हुआ और नीरज गोस्वामी को सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी युवा प्रकोष्ठ का  राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा देश देश भर में पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नीरज गोस्वामी अपनी पूरी शक्ति के साथ पार्टी के हित में कार्य करेंगे और पार्टी के विकास के लिए सहयोगी बनेंगे और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक सतेन्द्र यादव ने कहा पार्टी हर प्रकार शहीदों क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों की विचारधारा को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और इस दिशा में पार्टी के युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन एक कदम आगे की ओर बढ़ा है पार्टी इस प्रकार युवाओं में शहीदों क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों की विचारधारा को आसानी से प्रसारित कर सकेगी। बैठक में नवनिर्वाचित पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नीरज गोस्वामी ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा और शीघ्र ही पार्टी के युवा प्रकोष्ठ की भारतवर्ष में कार्यकारिणी को गठित कर अपने शहीदों क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बनाने के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज गोस्वामी के निर्वाचन की सार्वजनिक घोषणा की गई, और उनके साथ आये राहुल तिवारी, वसीम अहमद, वीरपाल नागर, आफताब राणा, रविश कश्यप, प्रियेश तिवारी, कमल त्रिपाठी, आकाश गिरि एडवोकेट, श्रीकान्त, लखन, अभिषेक, राम, रोहित, गोलू, पियूष और श्याम ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली।  इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी मेयर प्रत्याशी बी0एल0 बत्रा, मनोज ‘होदिया’ प्रमोद श्रीवास्तव, रंजीत कुशवाह, पवन सक्सेना, प्रभाशंकर सिंह, विनोद अकेला, संजय श्रीवास्तव, रामगणेश सिंह, अवीनाश अग्रवाल, गोपाल सिंह, कृष्ण मोहन गर्ग, हरवीर सिंह, बीरसिंह त्यागी, सुभास पाण्डेय, विवेक कुमार,  मंटू सिंह, संजय पासवान, पन्ना लाल, राजेश यादव, राजेन्द्र यादव, अनिल सिंह, पी0 के0 सिंह, अनिल दुबे, प्रदीप तिवारी, पिन्टू यादव, रंजीत शर्मा, गणेश शर्मा, राजेन्द्र गौतम, अमित त्यागी, अंकित त्यागी, रिंकू, दीपक पाल, रोहित, नसरु मलिक, सोनू, विकास, हरीश शर्मा, अक्षय कुमार, विवेक राणा, दीपक वर्मा, जगदीश राय गोयल समेत हजारों लोग उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें