मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

प्रदेश सरकार के खिलाफ रालोद का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार: अमरजीत सिंह बिड्डी

 


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल द्वारा चलाए जा रहे किसान संदेश अभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। गाजियाबाद में भी रालोद ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलनवाज खान व संचालन इंदरजीत सिंह टीटू ने किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं किसान संदेश अभियान के जिला प्रभारी चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा किसानों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। आज प्रदेश के शुगर मिलों को चलते लगभग 4 महीने हो गए हैं आजतक प्रदेश सरकार ने गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित नहीं किया पिछले वर्ष का भी मोदीनगर शुगर मिल ब्याज सहित सैंकड़ों करोड़ रुपए अभी बकाया है हमारी सरकार से मांग है पिछला बकाया ब्याज सहित तुरंत दिया  जाए आज आवारा पशुओं ने किसानों का जीवन दूभर कर दिया है। दिन में किसान खेती करते हैं और रात में आवारा पशुओं का पहरा देते हैं । इसलिए सरकार से राष्ट्रीय लोकदल की मांग है कि तुरंत आवारा पशुओं से छुटकारे के लिए कोई स्थाई समाधान निकाला जाए। इस अवसर पर मंडल प्रभारी पूर्व विधायक दिलनवाज खान  ने भी सरकार को कोसते हुए सभी मांगों को तुरंत पूरा करने के लिए कहा महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने इन सभी बातों का समर्थन किया जिला अध्यक्ष अमित त्यागी जी ने धरने में आए सभी का धन्यवाद दिया और ए डी एम वित्त विवेक श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव इंद्रजीत सिंह , चौधरी मनवीर सिंह, वरिष्ठ नेता कुंवर अयूब अली, लोनी के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा, योगेंद्र पतला, युवा जिला अध्यक्ष कपिल चौधरी, लोकेश चौधरी,सत्येंद्र तोमर  ,ललित सेन ,शुभेंदु कौशिक,रामभरोसे मोरिया,  अजीत खंजरपुर, कृष्णपाल डायरेक्टर, भूपेंद्र बोबी, सुनील नबीपुर, अरुण शर्मा, जी केपी मलिक,  लोनी  के अध्यक्ष सरताज खान जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें