शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

धूमधाम से मनाया गया अनिल अग्रवाल सांवरिया का जन्मदिन

 

गाजियाबाद वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी तथा सांवरिया कपड़े वाले और अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला एवं महानगर अध्यक्ष अनिल सांवरिया का जन्मदिन आज सांवरिया शोरूम चौधरी मोड़ पर धूमधाम से मनाया गया। इससे पूर्व उन्होंने सह परिवार दूधेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जन्मदिन पर भंडारे का आयोजन किया गया। बधाई देने वालों में विधायक अतुल गर्ग महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ,पप्पू पहलवान महामंत्री अनुज मित्तल, राजेंद्र मित्तल, उदित मोहन गर्ग, व्यापारी नेता राकेश स्वामी, राजेश बंसल नानक सीरे वाले,
 संदीप बंसल कांता प्रसाद,राज किशोर गुप्ता,करन  शर्मा, नीरज गोयल, विपिन गोयल, जय कुमार अग्रवाल, अशोक भारतीय, आशुतोष पंडित, अशू बिंदल वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंघल,  सलामत मियां, मुकेश गुप्ता अजय रावत,  विशाल रावत, अशोक ओझा तोसिफ कर्दम, मुकेश कर्दम शिवम गिरी पप्पू, नवीन शेट्टी पप्पू नेहरा, वरुण, नरेश बबली, राहुल,सुनील   शहर के तमाम व्यापारी ,भाजपा नेता पत्रकार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें