गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

बजट देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उठाया गया कदम है---सौरभ जायसवाल

  

गाजियाबाद। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट देश को विश्व की तीसरीअर्थव्यवस्था बनाने के लिए उठाया गया कदम है। यह बात भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल  ने देश के करोड़ों व्यापारियों की ओर से बजट का स्वागत करते हुए बजट को अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाला, उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देकर रोजगार देने वाला, स्टार्टअप और एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने वाला, मध्यम और नौकरी पेशा वर्ग को राहत पहुंचाने वाला गांव ,गरीब ,किसान, महिलाओं और युवाओं को नए अवसर  प्रदान करने वाला बजट बताया है। श्री जायसवाल ने कहा है कि बजट के प्रावधानों में स्टार्टअप को 1 वर्ष के अतिरिक्त आयकर अदा ना करने की सुविधा, एमएसएमई को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ किए जाने ,  नौकरी पेशा एवं व्यापारी मध्यमवर्ग के लिए आयकर की छूट सीमा बढ़ाए जाने तथा किसानों को 20 लाख करोड़ के उपलब्ध कराए जाने के प्रावधानों से देश के विकास और आत्मनिर्भरता को पंख लगने वाले परिणाम हासिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें