रविवार, 12 फ़रवरी 2023

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने यशोदा मेडिसिटी और यशोदा बायोटेक पार्क के स्टॉल का दौरा किया


गाजियाबाद। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और भारत सरकार में आवास और शहरी मामलों के मंत्री  हरदीप सिंह पुरी  ने आज रविवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के प्रदर्शनी हॉल में यशोदा मेडिसिटी और यशोदा बायोटेक पार्क के स्टॉल का दौरा किया और निवेश की सराहना की, जो क्वाटरनरी केयर हेल्थकेयर फैसिलिटी और रोजगार के अवसरों के मामले में सीधे यूपी के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। यू.पी.ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट का यह भव्य कार्यक्रम लखनऊ में हो रहा है जिसमें देश और विदेश के नामचीन उद्यमी भाग ले रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें