(मुकेश गुप्ता)गाजियाबाद विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि महासभा के तत्वाधान में ऑपरेशन भारत के तहत तुर्की में भूकंप के बाद एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के जवानों ने अपनी साहसी कार्यों से दूसरा जीवनदान दिलाया है जिससे हमारे देश के साथ-साथ गाजियाबाद का भी नाम रोशन हुआ है इसी उपलक्ष में एनडीआरफ कैंप में सभी देशभक्तों का फूल माला, अंग वस्त्र, प्रदान कर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में भव्य अभिनंदन स्वागत किया गया है। ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें वसुधैव कुटुंबकम की सीख दी है। इसलिए तुर्किये हो या फिर सीरिया पूरी टीम ने इन्हीं भारतीय संस्कारों का प्रदर्शन किया है। हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं। देश कोई भी हो, अगर बात मानवता की है, मानवीय संवेदना की है तो भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है। उन्होंने कहा कि तुर्किये में भूकंप के बाद आप सभी जितनी जल्दी वहां पहुंचे, इसने पूरे विश्व का ध्यान आपकी ओर खींचा है। ये आपकी तत्परता और तैयारी को दिखाता है। आपका प्रशिक्षण आपकी कुशलता को दिखाता है। हमारी संस्कृति ने हमें 'वसुधैव कुटुम्बकम' की सीख दी है।
इसलिए तुर्किए हो या फिर सीरिया हो, पूरी टीम ने इन्हीं भारतीय संस्कारों का प्रदर्शन किया है।हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं। एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया आज कहीं पर कोई भी बड़ी आपदा आती है, एनडीआरएफ़ की वर्दी में जवानों के पहुंचते ही, अधर में फंसे लोगों को लगता है कि अब उन्हे बचा लिया जाएगा लोगों के मन में विश्वस्तता,त्याग, कठोर परिश्रम, अनुशासन और सतत प्रशिक्षण के बिना नहीं हो सकती।
इस अवसर पर एनडीआरएफ गाज़ियाबाद बटालियन के द्वितीय कमान नीरज ठाकुर, कुलीश आनंद उप सेनानी, तुर्किये राहत और बचाव टीम के लीडर दीपक तलवार , डीप्टी लीडर रविंदर सिंह असवाल ,निरीक्षक विपिन प्रताप सिंह, आशीष पांडेय, दलविंदर सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह और तुर्किये ऑपरेशन दोस्त की पूरी टीम के साथ साथ परमार्थ सेवा ट्रस्ट चेयरमैन वरिष्ठ समाजसेवी वीके अग्रवाल डॉक्टर एनएस तोमर डॉक्टर आरपी शर्मा सुभाष शर्मा विनीत कुमार शर्मा धर्मेंद्र शर्मा मनोज शर्मा राधेश्याम पांडे सुनील त्यागी जितेंद्र भटनागर मिलन मंडल आदि मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें