हापुड़।`किसान संदेश अभियान'उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर सभी जिलों के जिलाधिकारी कार्यलयों पर रालोद कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन कर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। हापुड़ में आज जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना दिया जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी एवं प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह ने की।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रविन्द्र प्रधान ने कहा कि किसानों के गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने, पुराने गन्ने का भुगतान करने ,छुटटा पशुओं का समाधान, को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता व किसान आंदोलन कर रहे हैं । उत्तर प्रदेश की सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है। जिला प्रभारी एवं प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश का किसान इन समस्याओं को लेकर बहुत ज्यादा त्रस्त है। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के आह्वान पर आज 7 फरवरी को राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता व किसानों ने पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारियों का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद भी अगर सरकार उक्त मांगें नहीं मानती है। तो 27 फरवरी को कमिश्नरयो का धरना प्रदर्शन घेराव होगा। इसके बाद भी अगर तीनों मांगे नहीं मानी जाती । तो मार्च में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा के सांसद चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की विधानसभा का बड़े स्तर पर घेराव किया जाएगा। यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक उत्तर प्रदेश की सरकार उक्त मांगें नहीं मान लेती। राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश में किसानों का किसी भी कीमत पर शोषण नहीं होने देगी। धरने पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवकुमार त्यागी, नानक चंद शर्मा, बिजेन्द्र सिंह, बबल प्रधान, शिवकुमार सिंह, जगवीर प्रधान, कपिल चौधरी, चौधरी बिजेन्द्र सिंह, कुलदीप राठी, सतेन्द्र चौधरी, अंसार अहमद, चिराग आदि उपस्थित हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें