शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

निगम के निर्माणाधीन स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का नगर आयुक्त ने लिया जायजा, बिना किसी वित्तीय भार के ट्रिपल पी मॉडल पर होगा संचालन

 

गाजियाबाद। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा विजय नगर जोन के अंतर्गत स्थित अकबरपुर बहरामपुर क्षेत्र में निगम द्वारा ट्रिपल पी मॉडल पर बनाए जा रहे स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का लिया जायजा साथ ही कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा ट्रिपल पी मॉडल पर बनाए जा रहे स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन से विजय नगर के निवासियों  को राहत मिलेगी।नगर आयुक्त महोदय से हुई वार्ता में जानकारी प्राप्त हुई की खुले में किए जा रहे कूड़ा  एकत्रीकरण से विजय नगर जोन के निवासियों को राहत मिलेगी स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन की क्षमता 150  से 200 टीपीडी है साथ ही कंटेनर भी पूर्ण रूप से बंद है जिसके द्वारा कचरा एकत्र होकर स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन से प्रोसेसिंग ग्राउंड तक बंद कंटेनर मे लाया जाएगा, जिसका कार्य रफ्तार पर चल रहा है आगामी माह के प्रथम सप्ताह में उद्घाटन भी  कराए जाने की योजना बन रही है जिस हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश तथा वेंडर को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, इसी प्रकार अन्य जोन में भी  स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन की योजना बनाई जा रही है  वसुंधरा जोन के अंतर्गत भी उक्त पर कार्य तेजी से चल रहा है।


नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रांसफर स्टेशन जोकि स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम का कोई भी व्यय नहीं आ रहा है, जिसको बनाने तथा रखरखाव का कार्य संबंधित कंपनी के माध्यम से ही किया जाएगा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार कार्यवाही बहुत तेजी से चल रही है जिससे विजय नगर जोन के निवासियों को खुले में निस्तारित होने वाले कचरे की समस्या से राहत मिलेगी।


गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर हित में इसी प्रकार की कई योजनाएं लाई जा रही है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम को एक तरफ ना केवल किसी प्रकार का व्यय करना पड़ रहा है बल्कि  शहर हित में निगम के सौजन्य से बेहतर कार्य भी हो रहा है जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें