गाजियाबाद। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि आरपीआई आठवले पार्टी दलितों की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है। इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है।उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी नेता समाज की भलाई के लिए काम करता है तो हम उसके साथ हैं। उक्त बातें श्री गुप्ता ने ग्राम अकबरपुर बहरामपुर के बुद्ध विहार में ग्रीन होटल में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दलितों की लड़ाई के खिलाफ रामदास आठवले ने 1990 में पहली बार पार्टी खड़ी की और सांसद बने, मंत्री बने तथा वर्तमान में मोदी सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री हैं। इस दौरान डॉ पवन कुमार गुप्ता ने रामदास आठवले के निर्देश पर आम जनता की सहमति पर जहां जिला गाजियाबाद का चरण सिंह दिलवालिया को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया, वहीं रवि यादव को महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एक सुर में कहा कि वह तन मन धन से पार्टी के साथ हैं और इसे आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसका वह पूरी इमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री लायन धीरज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी युवा मोर्चा अभिनव सिंघल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश एवं मेरठ मंडल प्रभारी अशोक सहगल, गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष दलवीर सिंह आदि पदाधिकारियों के अलावा दीपक आशीर्वाद, सौरभ अग्रवाल, नरेंद्र त्यागी, नरेश यादव, प्रेम सिंह, नवीन मल्लाह, संदीप सैनी, सूर्यपाल शर्मा, सतीश तेवतिया, समय सिंह दिलवालिया, हाफिज नूर मोहम्मद, डॉ विरेश, एडवोकेट प्रेमलता, एडवोकेट हरीश कुमार, वरुण, सुनीता, धीरज सिंह, सतपाल सिंह, एडवोकेट यसवंत बहादुर, कृपाशंकर, द्वारिका प्रसाद पाल और उषा रानी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वंदना वशिष्ठ ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें