बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

रेनबो पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया

 

गाजियाबाद। रेनबो पब्लिक स्कूल सेक्टर 1 वैशाली कामना वार्षिकोत्सव मनाया गया क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया इस अवसर स्कूल के प्रबंधक किरण राणा राहुल राणा  उत्तराखंड सरकार में पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद शर्मा अवधेश कटिहार विमला  भट्ट डॉक्टर रितु वर्मा पवित्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम  किया गया।इसमें सोशल थीम, करोना थीम, डिफरेंट स्टेट्स ,गढ़वाली डांस  ,पंजाबी डांस , एजुकेशन थीम इत्यादि हुए। विद्यालय की अध्यापिकाऐ जैसे -

पार्वती नेगी, पिंकी ,जोली , शालिनी, शानू,वैशाली ,रचना ,पूजा ,मनीषा , कविता , जूही ,भावना इत्यादि सम्मिलित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें