गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

चुनावी बजट है,नौ सालों में महँगाई, बेरोजगारी से लोगों की जेब खाली की --नरेंद्र राठी



गाजियाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं  हरीश रावत (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड) के सलाहकार नरेंद्र राठी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट यह एक चुनावी बजट है,नौ सालों में महँगाई, बेरोजगारी से लोगों की जेब खाली करके अब राहत देने के नाम पर लोगों को सिर्फ बरगलाने का कार्य इस बजट में किया गया है। किसान,मजदूर,व्यापारी, गरीब, मध्यम वर्ग के लोगो की कमर इस सरकार द्वारा तोड़ दी गई है, मरहम चोट पर लगाई ज़ाती हैं, टूटने पर नहीं,मध्यम वर्ग के लिए बजट में कुछ नहीं है। राहत सिर्फ ऊँट के मुहँ में जीरा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें