*बिना किसी व्यय के स्थापित किये जाएंगे स्ट्रीट वेंडर्स, घूसखोरो से रखे बचाव- नगर आयुक्त*
नगर आयुक्त गाजियाबाद से हुई वार्ता के क्रम में जानकारी प्राप्त हुई की किसी प्रकार के ना तो कीओस्क बनाए जाएंगे नाही किसी प्रकार का निगम के द्वारा भारी व्यय किया जाएगा, केवल चलित ठेला पटरी व्यापारियों के लिए स्थान चयन किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन निर्धारित समय पर वह अपना रोजगार चलाने के लिए आ सकते हैं इसी के साथ नगर आयुक्त महोदय द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि लगभग 150 स्ट्रीट वेंडर्स को स्थापित किया जाएगा जिसमें किसी प्रकार का कोई शुल्क, यूजर चार्ज के अलावा नहीं दिया जाएगा यदि कोई पैसा वसूलने का कार्य करता है उसकी तत्काल शिकायत की जाए घूसखोरो से भी खुद को बचा कर रखा जाए, इस प्रकार की कार्य योजना के साथ गाजियाबाद नगर निगम स्ट्रीट वेंडर्स स्थापित करने की कार्य योजना बना रहा है।
अन्य स्थानों पर भी स्ट्रीट वेंडर्स स्थापित करने हेतु चल रहे मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें अन्य संबंधित विभागों से पत्राचार कर कार्यवाही करने के निर्देश अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को दिए गए, बैठक में एडीएम सिटी, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज, तथा टीवीसी के सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें