गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश सचिव ललित चौधरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की सीबीआई द्वारा लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी को फर्जी केस में राजनीतिक द्वेष के चलते अरेस्ट किया है। मनीष सिसोदिया जी की गिरफ्तारी से देश की जनता में रोष है, देश की जनता सब देख रही है, देश की जनता को सब समझ में आ रहा है और बहुत जल्दी देश की जनता इसका जवाब देगी। मोदी जी आपकी इन हरकतों से हमारे हौसले और बुलंद होंगे और हमारा संघर्ष और मजबूत होगा। आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और इस देश की जनता मनीष सिसोदिया जी के साथ हैं। आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों की आंखें नम है क्योंकि उनके प्यारे शिक्षा मंत्री को भाजपा सरकार द्वारा गंदी राजनीति के तहत अरेस्ट करवा दिया है। यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। मोदी जी आपने मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार करके तानाशाही की इंतहा कर दी है आपने एक नेक और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नहीं किया मोदी जी बहुत जल्द आपकी इस तानाशाही का अंत जरूर होगा। आपके इन कृत्यों को भगवान भी माफ नहीं करेगा। उन्होंने आगे कहा की आम आदमी पार्टी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी कि सरकार का अंत होने वाला है इसी डर से भाजपा फर्जी मुकदमे लगाकर परेशान करने का कार्य कर रही है। मोदी जी की सीबीआई और ईडी ने मनीष सिसोदिया जी के घर में बैंक में लॉकर में खूब तलाशी ले ली लेकिन उन्हें कोई सबूत नहीं मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें